hero-bg-light

विभागीय एडमिन द्वारा नोडल अधिकारी जोड़े जाने पर नोडल अधिकारी को पोर्टल के यूजरनाम एवम पासवर्ड उनके मोबाइल पर स्वतः प्राप्त होंगे । इसी प्रकार विभागीय नोडल अधिकारी द्वारा आनुशासिक अधिकारी जोड़े जाने पर आनुशासिक अधिकारी के मोबाइल पर उनके यूजरनाम और पासवर्ड पोर्टल द्वारा स्वतः प्रेषित किए जाएंगे ।

हमारे बारें में

नमस्कार,विभागीय जांच पोर्टल में आपका स्वागत है। यह पोर्टल विशेष रूप से मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग एवं अन्य विभागों के नियमित अधिकारीयों/कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया है। जांच पोर्टल विभागीय अधिकारीयों/कर्मचारियों पर चल रही जाचं के विवरण का दस्तावेज़ीकरण, सुनवाई की रिकॉर्डिंग और अंतिम आदेशों के रिकॉर्ड को रखने के साथ लंबित प्रकरणों व उनकी अद्यतन स्थिति को मॉनिटर करने की सुविधा प्रदान करता हैं।

पोर्टल पर विभागीय जांच प्रबंधन प्रणाली की निम्नलिखित कार्यक्षमताएं और विशेषताएं शामिल हैं।

उपयोगकर्ता पंजीकरण

पोर्टल उपयोगकर्ताओं को लॉगिन करने के लिए यूजरनाम एवं पासवर्ड तथा भूमिकाओं (नोडल अधिकारी, आनुशासिक अधिकारी , अपचारी अधिकारी, जांच अधिकारी) के साथ पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करता है |

आरोप पत्र जारी करना

आनुशासिक अधिकारी विभागीय जांच पोर्टल में नए और पुराने विभागीय जांच में चल रही जांच का विवरण दर्ज करने के साथ साथ जांच की जानकारी में अधिकारी/कर्मचारी का विवरण, आरोपों का विवरण, जांच की स्थिति, आरोप पत्रों की प्रविष्टि और अन्य प्रासंगिक विवरण को दर्ज कर सकते हैं |

जांच सुनवाई कार्यवाही

पोर्टल पर जांच अधिकारी को प्रत्येक जांच से संबंधित सुनवाई की तारीख, गवाह, प्रस्तुत साक्ष्य और विभागीय जांच के आदेश जैसे अन्य विवरण एवं दस्तावेज़ों को पोर्टल पर रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान करती है |

निर्णय और आदेश अपलोड

यह प्रणाली आनुशासिक अधिकारी को आधिकारिक विभागीय जांच के आदेश और निर्णय अपलोड करने की सुविधा देती है ।